Wednesday 26 March 2014

Sonia Gandhi To Be Released Today Congress Manifesto

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव 2014 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। स्वास्थ्य सेवा एवं रोजगार को कानूनी अधिकार के दायरे में लाना इस घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु हैं। वहीं प्राइवेट सेक्टर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण देने का वायदा किया गया है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर सभी को मकान और पेंशन देने का वादा किया है। साथ ही, 20 साल तक एक ही मकान में किराएदार रहने पर मालिकाना हक देने की भी बात कही है।
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र: सबको मकान और पेंशन का किया वादा
 
भ्रष्टाचार कम करने के उपायों का भी घोषणापत्र में उल्लेख है। साथ ही 10 साल में यूपीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा घोषणापत्र में महंगाई कम करने और कालाबाजारी-जमाखोरी को रोकने के लिए कड़े उपाय का जिक्र किया गया है।

Tuesday 25 March 2014

Modi Supporter Leaders Had Go Out By Party

नरेंद्र मोदी की तारीफ किसी को कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अहसास 2009 में हुआ था। तब सीपीआई-एम के एक सांसद को इसके एवज में एक साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था। गौर करने वाली बात ये है कि तब से अब तक कांग्रेस से लेकर हर बड़ी-छोटी पार्टी के नेताओं ने मोदी तारीफ की, लेकिन इस तारीफ का परिणाम एक ही निकला, उस नेता को अपनी पार्टी से बाहर होना पड़ा।
पिछले पांच साल में जिस नेता ने भी किया मोदी का समर्थन, उसे जाना पड़ा बाहर
कांग्रेस: साधु यादव
राहुल से काबिल लगे मोदी
लालू प्रसाद के साले और बिहार कांग्रेस के नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाया। READ MORE

Monday 24 March 2014

Antony Hints, India-China May Fight

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने माना है कि भारत और चीन के सैन्य बलों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। एंटनी ने सोमवार को कहा कि दोनों देशों ने अब आपसी मामलों को मौजूदा तंत्र के जरिए मैत्रीपूर्ण ढंग से सुलझाने का निर्णय लिया है। चीनी बलों द्वारा भारत की सीमा में पांच भारतीय नागरिकों को पकड़े जाने की घटना पर एंटनी ने कहा कि पीएलए सैनिकों द्वारा पकड़े गए भारतीय सैनिक नहीं बल्कि आम नागरिक थे और मामले को मैत्रीपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। 
 हो सकता है भारत-चीन की सेनाओं में टकराव: एंटनी
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘अब हमारा निर्णय शांति बनाए रखना है। जब कभी ऐसे मामले होते हैं तो दोनों पक्षों को साथ आना चाहिए और इन्हें मैत्रीपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए। ऐसे मामले होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि सीमा रेखा काफी लंबी है।’READ MORE
 

Army Running Out Of Ammunition War Waste Reserve Is Less Than 50 Percent

नई दिल्‍ली. चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय सेना हथियारों की कमी से जूझ रही है। यह कमी टैंक, हवाई सुरक्षा इकाई और तोपखाने सहित कई चीजों में है। हालांकि, सेना ने इस मुद्दे पर चुप्‍पी साध रखी है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अगर जबर्दस्‍त युद्ध जैसी कोई स्थिति पैदा होती है तो उससे निपटने के लिए सेना के पास महज 20 दिनों के हथियारों का जखीरा ही है।
खतरा: युद्ध हुआ तो 20 दिन से ज्‍यादा नहीं टिक पाएगी हमारी सेना!
 
सेना प्रमुख जरनल बिक्रम सिंह ने हाल में ही कहा था कि अगर हथियारों के लिए उचित बजट सपोर्ट मिलता है तो सेना के पास साल 2015 तक 50 प्रतिशत वॉर वेस्‍टेज रिजर्व होना चाहिए। यानी अभी सेना के पास फिलहाल 50 प्रतिशत वॉर वेस्‍टेज रिजर्व भी नहीं है।

2014 Lok Sabha Elections #Bharatiya Janata Party #Mohan Kundariya #Rajkot #Viral Video Video Of Rajkot BJP Candidate Walking On School Children Goes Viral

राजकोट। पहले से ही कई मुश्किलों से जूझ रही बीजेपी अब गुजरात के अपने एक नेता की वजह से नए विवाद में घिर सकती है। दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार मोहन कुंदरिया बच्‍चों के पेट पर चलते दिख रहे हैं। वीडियो एक कार्यक्रम का जिसमें कुछ बच्‍चे झुके हुए दिख रहे हैं और कुंदरिया उन बच्‍चों के पेट पर चलकर आगे बढ़ते दिखाई देते हैं। यह वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है। अपलोड होने के चंद घंटों में ही इसे सैकड़ों लोगों ने देखा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो स्थानीय आर्य समाज द्वारा आयोजित योग कैंप का है।
 मोदी के गुजरात में बच्चों के पेट पर चले भाजपा उम्‍मीदवार, वायरल हुआ वीडियो
बच्चों के पेट पर चलने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुंदरिया को दो बच्चों की पीठ पर भी बैठाया, जिसके जरिए यह प्रदर्शन करने की कोशिश की गई कि बच्चे योग के दम पर कितना वजन उठा सकते हैं।

General Elections 2014: Jaswant Singh To Filen Nomination From Badmer

नई दिल्‍ली. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार के एक पूर्व मंत्री ने भी बगावत कर दी है। कानजी पटेल बलसाड से टिकट चाहते थे, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। इससे नाराज होकर कानजी ने बगावती तेवर दिखाए और कहा कि टिकट का सौदा किया गया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दलबदलू लोगों को टिकट दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। दिए हैं। उन्‍होंने पार्टी के नेताओं को सत्‍ता का सौदागर बता डाला।  कानजी पटेल गुजरात के वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। वह 48 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं।
 मोदी के पूर्व मंत्री भी हुए बागी, जसवंत की भाजपा को राम-राम, बाड़मेर से भरा पर्चा
उधर, बाड़मेर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जसवंत सिंह ने सोमवार को बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार पर्चा भर दिया। टिकट कटने से खफा हरिन पाठक भी सोमवार को 'कोई बड़ा फैसला' कर सकते हैं।

Saturday 22 March 2014

Salman Khurshid Stokes Controversy, Says RSS Killed Mahatma Gandhi

नई दिल्‍ली. महात्‍मा गांधी की हत्‍या के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ को जिम्‍मेदार बताने वाले राहुल गांधी के बयान के बाद अब विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मुद्दे पर नए विवाद को जन्‍म दे दिया है। खुर्शीद ने कहा है कि महात्‍मा गांधी की हत्‍या आरएसएस ने की थी और हत्‍या के बाद उसके कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में मिठाइयां बांटी थीं। खुर्शीद के इस बयान के बाद बीजेपी भी पलटवार में उतर आई।
 महात्‍मा गांधी की हत्‍या के बाद आरएसएस ने बांटी थी मिठाइयां: सलमान खुर्शीद
बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजियां कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार साफ दिख रही है और वह इससे घबरा गई है। सिंह ने कहा, 'आरएसएस के चरित्र के बारे में पूरे देश को पता है। वे धुव्रीकरण की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वोटर उनकी जाल में नहीं फंसेंगे।'
                       अगली स्‍लाइड में पढ़ें: बाबूलाल गौर ने सुषमा स्‍वराज के खिलाफ दिया बयान

Friday 21 March 2014

550-Year-Old Mummy, Nails And Hair Grow

लाइफस्टाइल डेस्क. प्राचीन मिस्त्र में शवों को केमिकल से सरंक्षित करके रखा जाता था। मिस्त्र के अलावा इटली और दूसरे देशों में भी ऐसी परंपरा मौजूद थी। माना जाता था कि ये शव एक दिन जिंदा होंगे और वापस पृथ्वी पर लौटेंगे। विश्व के कई देशों में प्राकृतिक ममी भी देखने को मिलती हैं।
TRAVEL:  550 साल पुरानी ममी के आज भी बढ़ते हैं नाखून और बाल
इस तरह की ममी को देखकर पर्यटकों को काफी हैरानी होती है। हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है कि इतने सालों से कैसे ये ममी आज भी प्राकृतिक अवस्था में बनी हुई हैं।
                          क्लिक कीजिए आगे की स्लाइड्स और पढ़िए  इस ममी की कहानी....

Wednesday 19 March 2014

Facebook Free Voice Calling Feature Launched In India

फेसबुक एंड्रॉइड ऐप की तरफ से अब यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस मिलेगी। भारतीय यूजर्स जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फ्री में फेसबुक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वो अब एक-दूसरे को फ्री में कॉल कर सकते हैं।
FACEBOOK से करिए FREE CALLS, भारत में लॉन्च हुआ नया फीचर
हालांकि, अभी इस खबर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिर भी ऐप पर ऐसा फीचर आ गया है। यह सर्विस भारत में काफी देर से आई है। इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में करीब एक साल पहले लॉन्च कर दिया गया था। ये फ्री कॉल्स फेसबुक फ्रेंड्स को की जा सकेंगी।
                           आगे की स्लाइड्स पर जानिए कैसे कर सकते हैं वॉइस कॉल्स-

Friday 14 March 2014

Latest News In Hindi Drift Between Anna Hazare And Mamta Banerjee


नई दिल्ली. तृणमूल अध्‍यक्ष ममता बनर्जी और अन्‍ना हजारे के बीच की तल्‍खी खुलकर सामने आ गई है। दिल्‍ली के रामलीला मैदान में ममता की रैली में शामिल नहीं होने के बाद अन्‍ना ने शुक्रवार को सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया कि अब वह ममता से कोई रिश्‍ता नहीं रखेंगे। अन्‍ना ने कहा कि उन्‍हें धोखा दिया गया। हालांकि ममता बनर्जी ने इस मसले पर बोलने से इनकार कर दिया औऱ कहा कि वह अन्ना से मुलाकात करेंगी और फिर कुछ प्रतिक्रिया देंगी।
अन्ना ने कहा- ममता से नहीं रखूंगा कोई रिश्ता, भीड़ नहीं आई इसलिए नहीं गया रैली में
अन्‍ना ने कहा कि उन्‍होंने ममता या उनकी पार्टी को समर्थन न‍हीं दिया था, बल्‍कि उन्‍होंने तो ममता के विचार को समर्थन दिया था। अन्‍ना ने अपने करीबी और पत्रकार संतोष भारतीय पर भी निशाना साधा। उन्होंने संतोष पर  धोखा देने का आरोप लगाया।READ MORE

Monday 10 March 2014

Prediction Bjp Other Face Will Be Next Pm Except Modi

एक भवि‍ष्‍यवाणी के मुताबि‍क केंद्र में अगली सरकार बीजेपी ही बनाएगी। चाहे वो पूर्ण बहुमत में आए या गठबंधन का सहारा ले, लेकिन नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। मोदी की जगह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह या कोई नया चेहरा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा। 
 
भवि‍ष्‍यवाणी: माेदी नहीं, बीजेपी का कोई दूसरा चेहरा बन सकता है पीएम 
अगर, आप सोच रहे हैं कि हम सुषैन कुमार निगम की बात का इतना महत्व क्यों दे रहे हैं? तो उनके दावों के बारे में जानना बेहद रोमांचक है, जि‍समें उन्‍होंने कई भवि‍ष्‍यवाणि‍यां सच साबि‍त होने की बात कही है।
 

Amar Singh And Jayaprada Can Join Rashtriya Lok Dal Latest News

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और जयाप्रदा सोमवार को राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) में शामिल हो गए। उधर, बेटी मीसा को पाटलिपुत्र सीट से उम्‍मीदवार बनाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव से बगावत करने वाले रामकृपाल यादव  मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
 राष्‍ट्रीय लोक दल में शामिल हुए अमर सिंह और जया प्रदा

हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि उन्‍हें भाजपा पाटलिपुत्र सीट से उम्‍मीदवार बनाएगी या नहीं। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा उन्‍हें मीसा भारती के खिलाफ उम्‍मीदवार बनाने की शर्त पर ही पार्टी में ले रही है। भाजपा में लखनऊ और बनारस की सीटों को लेकर पहले ही अंदरूनी घमासान चल रहा है।
              आगे पढ़ें: बीजेपी के साथ लड़ा था आरएलडी ने पिछला लोकसभा चुनाव

Ministry Of Defense Computer Spy Latest News

नई दिल्ली. दिल्ली में रक्षा मंत्रालय, सुरक्षा एजेंसियों और बैंकों के कम्प्यूटर समेत करीब 3,000 इंटरनेट कनेक्शन सीधे विदेशों से जासूसी के शिकार हो सकते हैं। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। इंडियन इन्फोसेक कंसोर्टियम (आईआईसी) ने कहा कि भले ही इन संस्थानों में कम्प्यूटर को हैक नहीं किया गया है।
 रक्षा मंत्रालय के कम्प्यूटर की हो सकती है जासूसी, बैंकों के कम्प्यूटर भी निशाने पर
  इनके मॉडम इतनी नाजुक हालत में हैं कि बाहरी व्यक्ति इनके जरिये सूचनाओं को प्राप्त कर सकता है और उनमें ताकझांक कर सकता है। आईआईसी साइबर सुरक्षा विश्लेषक जितेन जैन ने बताया, ‘दिल्ली में करीब 3,000 इंटरनेट कनेक्शन जोखिम में हैं। इनमें रक्षा, सीबीआई, चुनाव अधिकारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण इकाइयों के कनेक्शन शामिल हैं। 
आगे पढ़ें: 20 हजार से ज्यादा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ 

Arvind Kejriwal Tv Interview Leaks Latest News

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक नए वीडियो पर विवाद हो गया है। चैनल ने इसे खुद के खिलाफ एक साजिश बताया है तो इस मुद्दे पर 'आप' ने सफाई दी है। 'आप' का कहना है कि हर मुद्दे पर जवाब देना जरूरी नहीं है।
मीडिया फिक्सिंग: चैनल ने बताया साजिश, AAP बोली- जवाब देना जरूरी नहीं
चैनल ने दी सफाई
न्यूज चैनल ने इस विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह चैनल की विश्वसनीयता खराब करने की साजिश है। चैनल के मुताबिक, इंटरव्यू को संपादित नहीं किया गया औऱ लाइव चलाया गया।
 आगे देखें केजरीवाल का वह वीडियो, जिस पर हुआ है ताजा विवाद

ICC T-20 World Cup 2014 Schedule News In Hindi

खेल डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पहली बार इस स्पर्धा में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी ने टीमों को दो ग्रुपों में बांटा है। इसमें 8 टीमें क्वालीफाई करने वाली और टॉप 8 सीडेड टीमें शामिल हैं। प्रत्येक टीम को मैच जीतने के साथ-साथ अपने रन रेट पर भी ध्यान देना होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप : आसान नहीं होगा इंडिया का सफर, जानें POINTS TABLE का गेम
टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर कतई आसान नहीं होगा। वह अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 21 मार्च को खेलेगी।
आगे क्लिक कर जानें, प्वाइंट टेबल के आधार पर क्या होगी स्थिति और मैच शेड्यूल