Monday 24 March 2014

General Elections 2014: Jaswant Singh To Filen Nomination From Badmer

नई दिल्‍ली. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार के एक पूर्व मंत्री ने भी बगावत कर दी है। कानजी पटेल बलसाड से टिकट चाहते थे, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। इससे नाराज होकर कानजी ने बगावती तेवर दिखाए और कहा कि टिकट का सौदा किया गया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दलबदलू लोगों को टिकट दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। दिए हैं। उन्‍होंने पार्टी के नेताओं को सत्‍ता का सौदागर बता डाला।  कानजी पटेल गुजरात के वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। वह 48 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं।
 मोदी के पूर्व मंत्री भी हुए बागी, जसवंत की भाजपा को राम-राम, बाड़मेर से भरा पर्चा
उधर, बाड़मेर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जसवंत सिंह ने सोमवार को बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार पर्चा भर दिया। टिकट कटने से खफा हरिन पाठक भी सोमवार को 'कोई बड़ा फैसला' कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment