Monday 10 March 2014

Ministry Of Defense Computer Spy Latest News

नई दिल्ली. दिल्ली में रक्षा मंत्रालय, सुरक्षा एजेंसियों और बैंकों के कम्प्यूटर समेत करीब 3,000 इंटरनेट कनेक्शन सीधे विदेशों से जासूसी के शिकार हो सकते हैं। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। इंडियन इन्फोसेक कंसोर्टियम (आईआईसी) ने कहा कि भले ही इन संस्थानों में कम्प्यूटर को हैक नहीं किया गया है।
 रक्षा मंत्रालय के कम्प्यूटर की हो सकती है जासूसी, बैंकों के कम्प्यूटर भी निशाने पर
  इनके मॉडम इतनी नाजुक हालत में हैं कि बाहरी व्यक्ति इनके जरिये सूचनाओं को प्राप्त कर सकता है और उनमें ताकझांक कर सकता है। आईआईसी साइबर सुरक्षा विश्लेषक जितेन जैन ने बताया, ‘दिल्ली में करीब 3,000 इंटरनेट कनेक्शन जोखिम में हैं। इनमें रक्षा, सीबीआई, चुनाव अधिकारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण इकाइयों के कनेक्शन शामिल हैं। 
आगे पढ़ें: 20 हजार से ज्यादा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ 

No comments:

Post a Comment