Monday 24 March 2014

2014 Lok Sabha Elections #Bharatiya Janata Party #Mohan Kundariya #Rajkot #Viral Video Video Of Rajkot BJP Candidate Walking On School Children Goes Viral

राजकोट। पहले से ही कई मुश्किलों से जूझ रही बीजेपी अब गुजरात के अपने एक नेता की वजह से नए विवाद में घिर सकती है। दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार मोहन कुंदरिया बच्‍चों के पेट पर चलते दिख रहे हैं। वीडियो एक कार्यक्रम का जिसमें कुछ बच्‍चे झुके हुए दिख रहे हैं और कुंदरिया उन बच्‍चों के पेट पर चलकर आगे बढ़ते दिखाई देते हैं। यह वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है। अपलोड होने के चंद घंटों में ही इसे सैकड़ों लोगों ने देखा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो स्थानीय आर्य समाज द्वारा आयोजित योग कैंप का है।
 मोदी के गुजरात में बच्चों के पेट पर चले भाजपा उम्‍मीदवार, वायरल हुआ वीडियो
बच्चों के पेट पर चलने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुंदरिया को दो बच्चों की पीठ पर भी बैठाया, जिसके जरिए यह प्रदर्शन करने की कोशिश की गई कि बच्चे योग के दम पर कितना वजन उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment